राज्यराष्ट्रीय

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, किया भारत बंद का समर्थन

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, किया भारत बंद का समर्थन
सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, किया भारत बंद का समर्थन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर पहुंचकर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आम आदमी पार्टी पहले ही किसानों को साथ देते हुए 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन कर चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कैबिनेट मंत्रियों और कुछ विधायकों के साथ सिंघु बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन पर दिल्ली के स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने का दबाव डाला गया लेकिन उन्होंने इसकी कोई अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़े: मारुति वैन और ट्रेलर में आमने-सामने हुई भिड़ंत में 4 चार की मौत, 11 घायल

उन्हें लगता है कि उनके इस फैसले से किसान आंदोलन को सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी आंदोलनरत किसानों को कोई दिक्कत पेश न आए।

केजरीवाल ने कहा कि किसानों की मदद के लिए वह मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक सेवादार के तौर पर उपस्थित हुए हैं। उन्हें आशा है कि जल्द ही कोई समाधान खोज लिया जाएगा। उन्होंने 8 दिसम्बर को आयोजित भारत बंद का भी समर्थन किया और आशा व्यक्त की है कि लोग इस शांतिपूर्ण बंद में शामिल होंगे और किसानों के समर्थन में आगे आएंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button