स्पोर्ट्स

Ashes सीरीज से बाहर हुए एंडरसन, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

लंबे समय से चोट से जूझ रहे इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन आखिरकार पूरी एशेज सीरीज से ही बाहर कर दिए गए। एंडरसन बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 4 ओवर गेंदबाजी कर पाए थे। इसके बाद उनको काफ इंजरी यानी पैर की पिंडली जकड़ गई थी। जिसके बाद पहले, दूसरे और फिर तीसरे टेस्ट में भी एंडरसन मैदान से बाहर ही थे। शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चार सितंबर से ओल्ड ट्रैफर्ड, लंदन में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। मार्च 2018 के बाद से पहली बार क्रैग ऑवर्टन को टेस्ट टीम में जगह मिली। मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऑवर्टन अपना तीसरा टेस्ट खेलने उतर सकते हैं।

इंग्लैंड टीम को पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन की कमी खली और टीम 251 रन के अंतर से मैच हार गई थी। 14 से 18 अगस्त के बीच खेले गए दूसरे मैच में भी एंडरसन नहीं खेले थे। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। 22-26 अगस्त तक हेंडिग्ले के लीड्स में शुरू हुए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को एक रन से रोमांचक जीत मिली थी।

मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज के दो मुकाबले अभी शेष है। जो ओल्ड ट्रैफर्ड (4 सितंबर-8 सितंबर) और ओवल, लंदन (12 सितंबर-16 सितंबर) में होना है।

Related Articles

Back to top button