राज्यस्पोर्ट्स

एटीके मोहन बागान एएफसी कप के नॉकआउट में, बसुंधरा किंग्स से खेला ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क : ग्रुप डी के अपने अंतिम मैच में एटीके मोहन बागान ने बांग्लादेश की चैंपियन बसुंधरा किंग्स के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बना ली. भारतीय क्लब ने दक्षिण एशिया क्षेत्र के चैंपियन के रूप में इस दूसरे टीयर के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में जगह बना ली.

ब्राजील के मिडफील्डर जोनाथन फर्नांडिस (28वें मिनट) में बांग्लादेशी टीम को बढ़त दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के फारवर्ड डेविड विलियम्स (62वें मिनट) ने दूसरे हाफ में लिस्टन कोलासो के क्रॉस पर गोल करके एटीके मोहन बागान को बराबरी दिला दी. इससे पहले, हाफ टाइम से पूर्व बसुंधरा किंग्स के सुशांतो त्रिपुरा (45+2 मिनट) को रेड कार्ड दिखाकर बाहर भेजा गया जिसके बाद टीम को 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा.

एटीके मोहन बागान की टीम इस ड्रॉ के साथ कुल सात अंक जुटाकर ग्रुप में शीर्ष पर रही. किंग्स की टीम ने पांच अंक के साथ दूसरा स्थान मिला. ये 2018 के बाद से पहली बार है जब किसी भारतीय टीम ने क्षेत्रीय सेमीफाइनल में जगह बना ली है. एटीके मोहन बागान टीम ने उज्बेकिस्तान के नसफ और तुर्कमेनिस्तान के अहल की टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से 22 सितंबर को भिड़ेगी.

नॉकआउट में जगह बनाने के लिए एटीके मोहन बागान को जीत या ड्रॉ, जबकि बसुंधरा की टीम को जीत की दरकार थी. भारतीय टीम को शुरुआत में बसुंधरा किंग्स के खिलाफ जूझना पड़ा और फर्नांडिस ने गोलकीपर अमरिंदर सिंह को छकाकर गोल करते हुए बांग्लादेश की टीम को बढ़त दिला दी.

हाफ टाइम तक बांग्लादेश की टीम 1-0 से आगे थी. बांग्लादेश की टीम ने हालांकि इसके डिफेंसिव खेल दिखाया जिसका फायदा उठाकर एटीके मोहन बागान ने विलियम्स के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.

Related Articles

Back to top button