टॉप न्यूज़व्यापार

हवाई यात्री ध्यान दें… 8 और 10 सितंबर के बीच रद्द हो सकती हैं कई फ्लाइट्स

नई दिल्ली: अगर 8 और 10 सितंबर के बीच आप हवाई सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। खबर यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 से 10 सितंबर के बीच 160 घरेलू उड़ानें रद्द किया जा सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अनुसार, G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विमानों के लिए 160 फ्लाइट रद्द करने की योजना बनाई है। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर्स (डायल) ने शनिवार को कहा कि उनको जी20 शिखर सम्मेलन के सिलसिले में घरेलू उड़ानें रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

एक रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था अच्छी रहे इसलिए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई फ्लाइटों को कैंसिल किया जा सकता है। एयरलाइनों को निर्देश दिया गया है कि पार्किंग में वो कटौती करें।

एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि पार्किंग की समस्या को देखते हुए एयरलाइंस के विमानों को दिल्ली एयरपोर्ट के बजाय आसपास के एयरपोर्ट लखनऊ और जयपुर जैसी जगहों पर भेजे जा सकते हैं। वहीं टॉप लग्जरी होटल भी पूरी तरह से बुक हैं, जिसमें ताज होटल, लीला पैलेस और आईटीसी मौर्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button