स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन : रोहन बोपन्ना की हार, भारत का सफ़र खत्म

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में रोहन बोपन्ना हार गए. बोपन्ना और चीन के यिंगिइंग दुआन की जोड़ी को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे ने 6- 4, 6-4 से हार गया और इसके साथ भारत की चुनौती का अंत हो गया.

इससे पहले बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को पुरुष युगल में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने 6-4, 7-6 से मात दी थी. इससे पहले दिविज शरण और अंकिता रैना पुरुष और महिला युगल से पहले दौर में हार गए.

वही अंकिता ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला रही. अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी को वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक ने एक घंटे 17 मिनट के मैच में 6-3, 6-0 से हराया. पुरुष युगल वर्ग में दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button