State News- राज्यउत्तर प्रदेशगोंडा

मारुति सर्विस सेंटर पर लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

मारुति सर्विस सेंटर पर लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गोंडा : मारुति के अधिकृत सर्विस सेंटर में बुधवार की देर रात को भीषण आग लग गई। इसमें कई चार पहिया वाहन, सभी चीजें जलकर खाक हो गए। सूचना के घंटों बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा ली।

अमन मोटर्स सर्विस सेंटर में लगी आग

नगर कोतवाली क्षेत्र के पोटरगंज स्थित अमन मोटर्स सर्विस सेंटर में देर रात लगी भीषण आग से सर्विस सेंटर के अंदर खड़े चार पहिया वाहन, ऑटो पार्ट सहित तमाम उपकरण धू-धू कर जलने लगे। यह घटना उस वक्त हुई जब सेंटर के कर्मचारी बंद कर घर जाने वाले थे। इसी बीच अचानक सर्विस सेंटर एकाएक धू-धू कर जलने लगा। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े:- वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन सेवा 17 दिसम्बर से शुरू – Dastak Times 

सर्विस सेंटर के मालिक संजय मिश्रा ने बताया

सर्विस सेंटर के मालिक संजय मिश्रा ने बताया कि देर रात को अचानक सेंटर में आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए मेरे खुद के 40 से 50 कर्मचारियों ने घंटों कड़ी मशक्कत की। सूचना देने के काफी देर बाद दमकल कर्मी पहुंचे, तब तक कर्मचारियों ने 80 प्रतिशत आग बुझा चुके थे। हालांकि देर से पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की है । उन्होंने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग किन कारणों से लगी है ।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button