बाबर और मोहम्मद ने तोड़े टी20 इंटरनैशनल रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने नामीबिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े टी20 इंटरनैशनल रिकॉर्ड्स (T20 International Records) अपने नाम कर लिए। इस दौरान इन दोनों ने मिलकर अलग-अलग मामले में रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली (Rohit Sharma, Shikhar Dhawan and Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ डाला।
बाबर और रिजवान ने मिलकर पांचवीं बार टी20 इंटरनैशनल में शतकीय साझेदारी निभाई और इस तरह से दोनों ने इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 इंटरनैशनल में पांच बार शतकीय साझेदारी निभाने वाली बाबर और रिजवान की जोड़ी पहली सलामी बैटर्स की जोड़ी है। इससे पहले शिखर धवन-रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल-केन विलियमसन ने चार-चार बार ऐसा किया था। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में रिजवान दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
रिजवान ने 2021 कैलेंडर ईयर में अभी तक 1661 टी20 रन बना लिए हैं और इस मामले में उनसे आगे महज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2015 में 1665 टी20 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा है कि अगले ही मैच में रिजवान यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस खास मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2016 में 1614 रन बनाए थे। बाबर आजम इस मामले में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2019 में 1607 रन बनाए थे।
बाबर ने 70 रनों की पारी खेली, कप्तान के तौर पर उन्होंने 14वीं बार 50+ का स्कोर बनाया और इस मामले में उन्होंने विराट को पीछे छोड़ दिया, जो कप्तान के तौर पर 13 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं। बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई। इस वर्ल्ड कप में दोनों ने मिलकर अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।