करिअर

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

BBAU Entrance Exam 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

BBAU एंट्रेंस परीक्षा 2021 28 से 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 3 और 4 अक्टूबर को पूरे देश में कंप्यूटर-आधारित मोड, हाइब्रिड (टैबलेट) और पेन और पेपर मोड में आयोजित होने वाली है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना एनटीए की वेबसाइटों bbauet.nta.nic.in और nta.ac.in पर बाद की तारीख में प्रदर्शित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए। किसी भी सवाल के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को [email protected] पर ईमेल लिख सकते हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीख घोषित हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूईटी और पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल देख सकते हैं। बीएचयू में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (BHU Admission 2021) के लिए होने वाली परीक्षाओं की डेट अपलोड कर दी गई है।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी। इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 12 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए एंट्रेंस परीक्षा 28 से 30 सितंबर और 1, 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम देशभर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा। एंट्रेंस एग्जाम इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, कोलकाता, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर, भोपाल और पैन इंडिया में अन्य विभिन्न परीक्षा केंद्र पर होगी।

Related Articles

Back to top button