व्यापार

बजाज की CT100 का 2020 वैरिएंट लॉन्च, इसमें 8 नए फीचर्स मिलेंगे

लखनऊ: बजाज ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग बाइक CT100 का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक कe 2020 किक-स्टार्ट वैरिएंट उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46,432 रुपए है। बाइक ने जिस पुराने मॉडल को रिप्लेस किया है उसकी तुलना में इसकी कीमत करीब 2000 रुपए ज्यादा है।

बजाज CT100 में 8 नए फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स में न्यू टैंक ग्राफिक्स शामिल है। इसका ग्राफिक्स पैटर्न काफी कुछ तक टीवीएस रेडॉन से मिलता है। अन्य फीचर्स में फोर्क गेटर्स, हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब, बड़ा हैंडल, क्लियर लेंस इंडीकेटर्स शामिल हैं। नए फीचर्स में फ्यूल गेज भी शामिल है। कंपनी ने CT100 को जनवरी में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। तब ब्लैक फिनिश के साथ इंजन केसिंग, चेन कवर और फोर्क में बदलाव किया गया था।

बाइक का स्पेसिफिकेशन

बाइक में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 6.33 kW (8.6 PS) @ 7000 rpm पावर और 9.81 @ 5000 टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 90km/h है। बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक का माइलेज 90 km/l है।
इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक CBS (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दिए हैं। बाइक में डे-टाइम LED लैम्प के साथ हैडलैम्प दिया है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।

Related Articles

Back to top button