राष्ट्रीय

बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें किया गया याद

नई दिल्ली (विवेक ओझा): आज बाला साहेब ठाकरे की जयंती है और प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि ” “बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह एक महान व्यक्ति थे जिनका महाराष्ट्र के राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अद्वितीय प्रभाव है। अपने नेतृत्व, आदर्शों के प्रति दृढ़ समर्पण और गरीबों एवं वंचितों के लिए बोलने की प्रतिबद्धता के कारण वह आज भी अनगिनत लोगों के दिलों में बसते हैं।”

शिवसेना संस्थापक बाला साहेब राजनीति जगत की उन शख्सियतों में शामिल थे जिन्हें किंगमेकर कहा गया। उन्होंने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन हमेशा किंगमेकर की भूमिका निभाई। हर बात को बेबाकी से रखने वाले बाला साहेब का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था । वो 9 भाइयों में सबसे बड़े थे। उन्होंने एक लम्बा समय कार्टूनिस्ट के तौर पर बिताया और महाराष्ट्र से लेकर राम जन्मभूमि समेत कई मुद्दों पर मुखर रहे। 1960 में देश की राजनीति में सक्रिय हुए और मराठी मानुष को हक दिलाने के लिए शिवसेना की स्थापना की।

बतौर कार्टूनिस्ट उन्होंने देश के कई दिग्गजों पर अपनी कूची चलाई। उन पर कार्टून बनाकर कई बड़े मुद्दे उठाए और सवाल भी किए, लेकिन राजनीति जगत में सबसे ज्यादा निशाना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर साधा। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कामों पर सवाल उठाने में पीछे वो नहीं रहे। उनके कार्टून से साफ पता चलता है वो कांग्रेस की करनी और कथनी में कितना फर्क समझते थे। इसी बात को लेकर उन्होंने इंदिरा गांधी पर कार्टून बनाए।

Related Articles

Back to top button