राज्यस्पोर्ट्स

सुनील छेत्री के बेहतरीन गोल के आगे बांग्लादेश पस्त

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्डकप 2022 एवं एशियाई कप 2023 के संयुक्त क्वॉलीफायर मैच में सुनील छेत्री ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दिलाई.

भारतीय टीम ने मैच के आगाज में गोल के पहले कई मौके गंवाए, मैच के 79वें मिनट में दिग्गज प्लेयर सुनील ने बेहतरीन हेडर की हेल्प से पहला गोल किया. छेत्री ने इसके इसके बाद अंतिम क्षणों में (90+2) मिनट में एक और गोलकर करके भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित किया.

इस जीत के साथ भारतीय टीम के एशियाई क्वॉलीफायर के तीसरे दौर में डायरेक्ट क्वॉलीफाई करने की उम्मीद भी बढ़ी है. वही इन दो गोल की हेल्प से छेत्री के इंटरनेशनल गोलों की संख्या 74 हुई.

इस जीत के साथ भारतीय टीम के छह मैच में सात अंक हुए और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम के खाते में इस जीत के अलावा तीन हार और तीन ड्रॉ भी हैं. भारत को अब 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है.

भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 की दौड़ से बाहर हो गयी है. टीम 2023 में चीन में होने वाले एशियाई कप में जगह पक्की करने की दौड़ में बनी है. अंक तालिका में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें सीधे तौर पर एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर लिए क्वालीफाई करेगी.

Related Articles

Back to top button