BB 13: इस अभिनेत्री ने बताई सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के रिश्ते की सच्चाई…
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते की असलियत क्या है? यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। यह दोनों ‘बिग बॉस’ में कभी झगड़ते हुए तो कभी रोमांस करते हुए नजर आते हैं। हालांकि दोनों के रिश्ते का सच क्या है इसके बारे में दोनों ने अब तक कुछ भी नहीं बताया है। इस बीच इन दोनों को बेहद करीब से जानने वाली अभिनेत्री और सिद्धार्थ की ऑनस्क्रीन मां ने बड़ा खुलासा किया है। इसके साथ ही बताया कि आखिर दोनों के बीच में असली रिश्ता क्या है।
सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में सिद्धार्थ शुक्ला की मां का किरदार वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने निभाया था। बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में वैष्णवी ने इन दोनों की असलियत बताई। इंटरव्यू के दौरान वैष्णवी से पूछा गया कि क्या शूटिंग के दौरान कभी सिद्धार्थ और रश्मि को एक दूसरे से सही में रोमांस करते हुए देखा गया? जवाब में वैष्णवी ने कहा- ‘उन्होंने सेट पर कभी भी इस तरह से कुछ भी नहीं किया। दोनों की पर्दे पर और पर्दे के पीछे गजब की केमिस्ट्री थी। मुझे लगता है कि रश्मि सिद्धार्थ को बहुत पसंद करती हैं। हम लोग उनके चेहरे पर वो देख भी सकते हैं
वैष्णवी से पूछा गया कि क्या दोनों के बीच परेशानियां तब से शुरू हुईं जब रश्मि उन्हें पसंद करने लगीं और सिद्धार्थ के मन में उस तरह की भावनाएं नहीं थी? वैष्णवी ने कहा- ‘मुझे भी यही लगता है। रश्मि सिद्धार्थ को पसंद करती हैं लेकिन वह अपने ही दायरे में रहते हैं। हो सकता है कि ये एक तरफा प्यार हो लेकिन मैं कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकती।’
बिग बॉस के 29 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे की आंखों में डूबे नजर आए थे। शो में दिखाया गया कि सिद्धार्थ, रश्मि के सामने बैठकर उन्हें बड़े प्यार से देखते हैं। उन्हें देखते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, ‘आप जैसी लड़की कोई और है ही नहीं’। इसके बाद रश्मि उनसे कहती हैं ‘इतना प्यार से देखोगे मुझे, आपके अंदर फीलिंग हैं?’ कुछ देर तक दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते रहते हैं।
इन दोनों को देखकर शहनाज आसिम से कहती हैं जरूर इन दोनों के बीच पहले कुछ रहा होगा। इसके बाद शहनाज भाऊ से भी यही बात कहती हैं। भाऊ और शहनाज किचन एरिया में आकर डांस करने लगते हैं। तभी सिद्धार्थ शहनाज से कहते हैं- ‘देख नहीं रही हम लोग जरूरी बात कर रहे हैं।’