मनोरंजन

BB 13: शुक्ला के प्यार में इस कदर पड़ीं देवो की घरवालों के सामने सिद्धार्थ की गोद में बैठ गयी…

‘बिग बॉस 13’ में देवोलीना भट्टाचार्यऔर सिद्धार्थ शुक्ला  का प्यार भरा रिश्ता घरवालों को बहुत पसंद आ रहा है। इन दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों ने घर का पूरा माहौल ही बदल दिया है। जहां यह दोनों एक दूसरे को देखते ही लड़ने लगते थे तो वहीं अब यह दोनों एक दूसरे को देखते हैं तो दोनों को प्यार का अहसास होता है। इन दोनों के प्यार भरे रिश्ते का एक और सबूत सामने आया है। एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देवोलीना कुछ ऐसा कर देती हैं जिसके बाद सिद्धार्थ सबके सामने उन्हें गले लगा लेते हैं।

‘बिग बॉस’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना के बीच बातचीत देख आप भी कहेंगे कितना प्यारा रिश्ता है। इस वीडियो में देवोलीना सिद्धार्थ से पूछती हैं – ‘मैं साड़ी में कैसी लग रही हूं?’ जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं -‘आप हर ड्रेस में अच्छी लगती हैं।’ इसके बाद सलमान खान एक टास्क के दौरान देवोलीना ने सवाल पूछते हैं।

सलमान कहते हैं- ‘क्या देवोलीना को सिद्धार्थ हैंडसम लगते हैं?’ जवाब में देवोलीना हां कहती हैं। वीडियो में देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला की गोद में आकर बैठ जाती हैं और उनके हाथ पर वैक्सिंग स्ट्रिप को रखती हैं। देवोलीना जैसे ही वैक्सिंग स्ट्रिप को खींचती हैं तो सिद्धार्थ उन्हें गले लगा लेते हैं। इन दोनों को ऐसा करते देख ना केवल सभी घरवाले बल्कि खुद सलमान खान भी हंसने लगते हैं।

इससे पहले 16 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में भी देवोलीना और सिद्धार्थ को इस तरह बात करते हुए देखा गया था। देवोलीना और सिद्धार्थ की इस तरह की बातचीत से सिद्धार्थ का एक अलग रूप घरवालों को देखने को मिल रहा है। यहां तक कि घरवाले यह कहते हुए भी नजर आए कि देवो ने सिद्धार्थ को बदल दिया है। यहां तक कि अब माहिरा शर्मा को भी सिद्धार्थ शुक्ला पसंद आने लगे हैं।

‘वीकेंड का वार’ में माहिरा ने कहा था- ‘बड़ी बात है कि अब सिद्धार्थ शुक्ला जी के साथ देवो जो कर रही हैं वो सबका मनोरंजन कर रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला जी को बुरा समझती थी अब मुझे वो अच्छे लगने लगे हैं।’ माहिरा की बात सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ अपनी जगह से उठते हैं और माहिरा के बगल में आकर बैठ जाते हैं।

Related Articles

Back to top button