मनोरंजन

BB12: सृष्टि रोड हुईं घर से बाहर, कहा- दीपिका कक्कड़ से मुझे कोई प्यार नहीं मिला

‘बिग बॉस 12’ के ‘वीकेंड के वार’ में इस बार शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला। इस हफ्ते सृष्टि रोड घर से बाहर हो गई हैं। इस हफ्ते सृष्टि के साथ दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, मेघा धाणे, रोहित सुचांती, जसलीन मथारू, दीपक ठाकुर नॉमिनेट हुए थे। सृष्टि ‘छोटी बहू’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘इश्कबाज’ और ‘पुनर्विवाह’ जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं।

BB12: सृष्टि रोड हुईं घर से बाहर, कहा- दीपिका कक्कड़ से मुझे कोई प्यार नहीं मिलाघर से बाहर आने के बाद सृष्टि ने कहा कि वह खुद इस एलिमिनेशन से शॉक में हैं। उन्हें नहीं लगा था कि वह इतनी जल्दी बेघर हो जाएंगी। दीपिका कक्कड़ के लिए उन्होंने कहा कि लोग उन्हें केयरिंग कहते होंगे, लेकिन वह मेरे लिए केयरिंग नहीं थीं। मैं उनसे घुलने-मिलने चाहती थीं, लेकिन उन्होंने उसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

‘सैंया-भैंया’ वाले कमेंट पर सृष्टि ने कहा कि इस बारे में सबको पता था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा। श्रीसंत भी इस बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं कहा।

रोहित सुचांती संग अपने रिश्ते पर उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती एकदम साफ है और आगे भी रहेगी। इसमें कोई भी रोमांटिक एंगल नहीं हैं। सृष्टि ने करणवीर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वह चाहती हैं कि करणवीर यह शो जीतें।

Related Articles

Back to top button