स्पोर्ट्स

आईपीएल में दर्शकों के लौटने पर बीसीसीआई जल्द करेगा फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के 24 फ़रवरी से होने वाले तीसरे डे नाईट पिंक बॉल टेस्ट के लिये सभी टिकट बिक गयी हैं. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोला कि ये अच्छा संकेत है, लेकिन भारत में आईपीएल में दर्शकों के बारे में जल्द ही फैसला होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अगला टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होगा जो 1 लाख 10 हजार की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.

ये भी पढ़े : मोटेरा स्टेडियम में आखिरी दो टेस्ट देख सकेंगे 50 फीसदी दर्शक

वैसे प्रशासन ने तीसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दी है. इंग्लैंड को यहां दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच खेलने है जिसमें तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से होगा. गांगुली ने बोला कि, हम चाहते थे कि दर्शकों की वापसी हो. हम चेन्नई में पहले टेस्ट में ही दर्शकों की वापसी चाहते थे, लेकिन कुछ वजहों से इसे बाद में मंजूरी दी गयी.

वैसे भारत को अपने घरेलू सीजन में इंग्लैंड के साथ सीरीज के बाद आईपीएल की भी मेजबानी करनी है. गांगुली ने आगे बोला कि आईपीएल में दर्शकों के लौटने पर जल्द फैसला होगा. ये एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है. उन्होंने आगे बोला कि अब से प्रत्येक घरेलू सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गांगुली ने स्टार स्पोटर्स के साथ इंटरव्यू में बोला कि, अहमदाबाद में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए सभी टिकटें बिक गयी है क्योंकि लंबे टाइम के बाद यहां कोई मैच हो रहा है. मेरी जय शाह (बीसीसीआई सचिव) से बात हुई है. वह लगातार वहां टेस्ट मैच की तैयारी पर नजर बनाए हैं. अहमदाबाद में छह-सात वर्ष बाद क्रिकेट लौट रहा है और क्योंकि यहाँ नया स्टेडियम बना है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button