जीवनशैलीस्वास्थ्य

इमरती बनना जलेबी से भी अधिक होता है आसान, इस तरह घर पर बनाएं रेसिपी

क्या आपको पता है जलेबी से ज्यादा आसान इमरती बनना है। क्योंकि इसे दाल से बनाया जाता है, जिसे बोतल या पैकेट में भरना सरल होता है। तो आइए जानते हैं रेसिपी-

बनाने की सामग्री:-

2 कप (पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दाल), 3 कप चीनी, 1 1/2 कप पानी, केसर कलर, 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर, 500 ग्राम (फ्राई करने के लिए) घी

तरीका-

दाल को धोकर और पीसकर इसमे रंग मिलाएं।दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें। दाल को गर्मियों में 3 से 4 घंटे होने देनें। पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें इस लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे तब तक पकाएं जब तक इसका तार न बन जाए। (एक बूंद उंगली के पर रखें फिर दोनों को अलग करे तो आपको तार बनती हुई दिखाई देगी। इसमें इलाइची पाउडर डालें। इसे बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें, इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं।आंच को धीमा करें ताकि यह क्रिस्पी और क्रंची हो जाए।इन्हें अब घी में से निकालकर चाशनी में में 3 से 4 मिनट के लिए रखें, इसके बाद इसे छानकर सर्व करें।

Related Articles

Back to top button