हिमाचल प्रदेश में चुनावों से पहले बीजेपी का नया पैतरा, कांगड़ा से बन सकते हैं नए जिले
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनावों से बीजेपी सतर्क हो गई है और अब इसके लिए एक नया पैतरा अपनाने जा रही है। हिमाचल में सबसे बड़े जिले कांगड़ा में से भाजपा नए जिले बना सकती है। सत्ता विरोधी लहर का सामना करने की खबरों के बीच बीजेपी इसमें से नए जिले बना सकती है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नए जिलों के निर्माण की मांग विभिन्न हिस्सों से आ रही है और हम इन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। सूत्रों ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा नूरपुर, पालमपुर और देहरा को जिला का दर्जा देने की मांग के बीच पार्टी अगले साल की शुरुआत में सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए आगे बढ़ सकती है।
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा नए जिले बनाने पर विचार कर रही है। तत्कालीन सीएम प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में पार्टी ने नए जिले बनाने के संकेत के तौर पर पालमपुर, नूरपुर और देहरा में एडीसी तैनात किए थे। कांग्रेस और यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद इस कदम को हटा दिया गया था।