राजनीतिराज्य

निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस में बड़ी टूट, पूर्व मंत्री ने थामा बसपा का हाथ

सतना ; निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. सिहोर, मुरैना के बाद अब सतना में कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बुधवार को पूर्व मंत्री ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बसपा ( BSP ) का दामन थाम लिया है.पूर्व मंत्री सईद अहमद ने बुधवार शाम बसपा ( BSP ) की सदस्यता ली. उनके साथ कई नेता भी बसमा में शामिल हुए.

महापौर के लिए कर थे दावेदारी
बताया जा रहा है सईद अहमद महापौर की टिकट के लिए दावा कर रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने दरकिनार कर दिया. इस कारण उन्होंने समर्थकों के साथ बसपा का दामन थाम लिया. सईद अहमद के साथ बसपा में जाने वाले नेता सोहावल जनपद के पूर्व अध्यक्ष गेंदलाल पटेल, पूर्व पार्षद जगदीश पाण्डेय, कुदरत उल्ला बेग, इकबाल माई डिअर हैं. इन सभी को BSP के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत सदस्यता दिलाई.

Related Articles

Back to top button