स्पोर्ट्स

फीफा रैंकिंग में टॉप पर बेल्जियम, ये है टॉप-10 टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते कई बड़े खेल आयोजन ठप्प है. हालांकि, कोरोना काल में बायो सिक्योर बबल में खेलों का आयोजन हो रहा है. लेकिन उन खेल आयोजनों में दर्शकों की एंट्री नहीं है. इसी बीच फीफा की साल 2020 की आखिरी रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पर है. इसके साथ वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, इंग्लैंड चौथे, यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल पांचवें और स्पेन छठे पायदान पर है.

अर्जेंटीना एक स्थान चढकर सातवें पायदान पर है और उरूग्वे एक स्थान नीचे आठवें पायदान पर आ गया है. इसके अलावा मैक्सिको नौवे और अमेरिका 22वें पायदान पर है. एशियाई टीमों में जापान 27वें और कतर 59वें पायदान पर है.

इसमें इटली सहित टॉप 10 टीमें 2018 में रूस में हुए लीग के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन ग्रुप की दस विजेता टीमें 2022 में कतर में होने वाले लीग वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ओस्ले दस उपविजेता प्लेआफ में उतरेंगे जिसमें नेशंस लीग समूहों की भी दो टीमें खेलेंगी. फीफा यूरोपीय ड्रॉ सात दिसंबर को निकला जायेगा.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button