पंजाब

भगवंत मान ने केंद्र सरकार से छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की

Punjab News: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के बाद से ही वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद का मुद्दा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष भगवंत मान ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाया है. भगवंत मान ने केंद्र सरकार से छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने की मांग की है.

भगवंत मान की ओर से लगातार वहां फंसे छात्रों के मुद्दे को उठाया जा रहा है. भगवंत मान ने कहा, ”केंद्र सरकार को छात्रों को वापस लाने का अभियान तेज करना चाहिए. वहां फंसे हुए लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है.” भगवंत मान ने सरकार के मदद अभियान पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार की ओर से बच्चों को खार्किव छोड़ने की सलाह दी जा रही है. लेकिन वो छात्र वहां से कैसे निकलें यह तो बताया ही नहीं जा रहा है. छात्रों को मदद करने के लिए कोई रास्ता तो बताया जाना चाहिए जिससे वो बाहर निकल पाएं. छात्रों की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है.”

इससे पहले भगवंत मान की ओर भारत में महंगी मेडिकल शिक्षा का मुद्दा भी उठाया गया. भगवंत मान ने मेडिकल एजुकेशन पर सवाल करते हुए कहा कि अगर भारत में मेडिकल की पढ़ाई सस्ती होती तो हमारे देश के बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई करने को मजबूर ही नहीं होते. पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 991 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करके विदेश मंत्रालय को दी है. पंजाब सरकार की ओर से लगातार केंद्र सरकार के राज्य के सभी लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाने की अपील की जा रही है.

Related Articles

Back to top button