टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रायगढ़ में बड़ा हादसाः भूस्खलन की चपेट में आया पूरा गांव, पांच की मौत- 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के बाद भूस्खलन आने से पूरा गांव ही चपेट में आ गया है। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर NDRF की 4 टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भूस्खलन की इस घटना में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार खालापुर कस्बे के निकट भारी बारिश के कारण एक आदिवासी गांव इरसाल वाड़ी पर पहाड़ी खिसक गई, जिससे बड़ी संख्या में लोग मलबे के नीचे दब गए। राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत के अनुसार, इस घटना में बचाव कार्य जारी है। अब तक 100 लोगों को बचाया गया है। इस भूस्खलन में आदिवासी लोगों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना स्थल पर करीब 30 से अधिक परिवार फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है।

बता दें कि राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया है। जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आने और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है।

रायगढ़ के जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने बताया कि घटना आधी रात को हुई और एक उप-विभागीय अधिकारी और खोपोली के तहसीलदार की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button