टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

यासीन मलिक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट, दिल्ली-NCR में हो सकता है आतंकी हमला

नई दिल्ली। अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा अलर्ट जारी हुआ है। यह अलर्ट देश के खुफिया विभाग की तरफ से जारी किया गया है। करीब 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा दिल्ली पुलिस को मिले हैं, जिसमें बकायदा लिखा गया है की दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 7 के एक अलग वार्ड में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है।

देश की राजधानी और NCR आतंकियों के निशाने पर है। अलर्ट के मुताबिक, जिस दिन यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया था। उसी दिन से लगातार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर बताया गया है, कि यासीन मलिक को दोषी करार दिए जाने के विरोध में उसके हार्ड कोर समर्थक और उसके करीबी आतंकी संगठनों के प्रमुख सीमा पार से दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले का प्लान बनाये हुए हैं, जिसको लेकर दिल्ली एनसीआर में एंटी टेरर मेजर लिए जाए। खासकर टू व्हीलर पर नजर रखी जाए जो बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध नंबर प्लेट से जुड़ी नजर आए। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इस अलर्ट के बाद मुस्तैद है।

Related Articles

Back to top button