राज्यहिमाचल प्रदेश

हिमाचल की सुक्खू सरकार का बड़ा ऐलान, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम सुक्खू ने कहा है कि 18 साल से ऊपर से लेकर 80 साल तक की सभी महिलाओं को हम इस वित्तीय वर्ष में 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा करते हैं. इस योजना का नामकरण ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ किया गया है.

योजना का ऐलान करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा है कि एक साल पहले हमने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी. पिछले 14 महीने की सरकार के दौरान हम हम 75,000 करोड़ रुपए के कर्ज के साथ राज्य की प्रतिकूल वित्तीय स्थितियों से निपटने में सफल रहे. इस बीच हमें प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा.

सीएम ने कहा, आपदा की वजह से 4000 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. 13000 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा था. हमारी सरकार ने नुकसान का अनुमान लगाया और उन परिवारों की मदद के लिए हमने नियम में बदलाव किया. अब हम राज्य की हर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना लेकर आए हैं.

बता दें कि सुक्खू सरकार के ऐलान से कुछ ही घंटे पहले देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी कुछ ऐसा ही ऐलान किया. सोमवार को बजट पेश करते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की हर महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का फैसला किया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली के लोगों ने अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव देखा है. आतिशी ने कहा, दिल्ली वालों ने आशा से निराशा तक का सफर तय किया है. दिल्ली के बदलते स्कूल, सड़कें और अस्पताल इस बात के गवाह हैं. दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट में राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button