मनोरंजन

Big Boss 14: शो में एली गोनी ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, शुरू हुआ कैप्टेंनसी टास्क

मुंबई: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 में अब और भी ज्यादा फन और धमाल देखने को मिलने वाला है क्योंकि घर में जैस्मीन भसीन के करीबी दोस्त एली गोनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। घर में अचानक एली गोनी की एंट्री से घऱवाले काफी हैरान हैं।

गोनी की एंट्री काफी अलग तरह से हुई है घर में फोन रख दिया गया है। इसके बाद फोन की घंटी घनघनाती है और फिर एक गाने के बजने के साथ एली गोनी की शानदार एंट्री घर के अंदर हो जाती है। एली को देखकर जैस्मीन काफी इमोशनल हो जाती है और कहती है कि ये जगह उनके लिए नहीं बनी है।

एली और जैस्मीन एक दूसरे से काफी बातें करते हैं. एली जैस्मीन को समझाते हैं कि हमारे बीच में दुनिया में कोई नहीं आ पाया और ना ही आना चाहिए। जो तू पहले वाले हफ्ते में थी वही जैस्मीन मुझे चाहिए। तू सोच तू कहा हैं। तू क्या कर रही है, सब गेम खेल रहे हैं। जैस्मीन तुझे रोना नहीं है, अपने लिए लड़ना है। इसके बाद जैस्मीन एली को कहती है कि, ‘तू अब आ गया है तो सब ठीक ही होगा’।

इसके बाद बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है। बिग बॉस कहते हैं कि अली गोनी घर के नए सदस्य हैं, क्योंकि एली के आने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है इसलिए कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उन्हे कुछ दिन क्वारंटीन रहना होगा। बिग बॉस यह भी घोषणा करते हैं कि जैस्मीन अपने आज के सभी कार्य और फैसले एली से विचार-विमर्श करके लेंगी।

ये भी पढ़ें: जयपुर में मां-बेटी का अपरहरण कर मांगी फिरौती, दोनों सकुशल बरामद

बिग बॉस घर वालों को अब कैप्टेंसी का टास्क भी दे देते हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को सोलर सिस्टम टास्क दिया गया है जिसमे ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स प्लेनेट्स बनकर एक ऑरबिंट में घूमते रहेंगे और रेड जोन के कंटेस्टेंट्स एक-एक कर आएंगे और टास्क का संचालन करेंगे।

टास्क के दौरान एजाज खुद को प्रजेंट करने के लिए शार्दुल पंडित को चुनते हैं। वहीं गेम के दौरान सबसे पहले निक्की तंबोली बाहर हो जाती हैं। इसके बाद जान कुमार सानू, शार्दुल पंडित और अभिनव शुक्ला गेम से बाहर होते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button