दिल्ली

एम्स का बड़ा फैसला, अस्पताल में नहीं चलेगा कैश, कार्ड से करना होगा सभी पेमेंट

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कुछ विभागों में प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया एम्स स्मार्ट कार्ड सभी प्रकार के भुगतानों को सक्षम करने के लिए 31 मार्च तक सभी अनुभागों में शुरू किया जाएगा। एम्स की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई।

संस्थान ने बताया कि इसके बाद, ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ टॉप-अप काउंटर के अलावा किसी भी काउंटर पर कोई नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड टॉप-अप काउंटर कई स्थानों पर चालू किए जाएंगे और इन्हें हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जाएगा।

एम्स ने कहा कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के अलावा सभी जांच और प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने का एकमात्र तरीका एम्स स्मार्ट कार्ड होगा।

Related Articles

Back to top button