उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगमुरादाबादलखनऊ

मुरादाबाद में टला ग्रामीणों की सूझबूझ से हादसा, जानें क्या है मामला

मुरादाबाद में टला ग्रामीणों की सूझबूझ से हादसा, जानें क्या है मामला

लखनऊ/ मुरादाबाद: शनिवार को यूपी के मुरादाबाद में रेल हादसा ग्रामीणों की सूझबुझ से बच गया। जिस रूट पर ट्रेन को चलना था वहां की पटरी पर मरमस्त का काम हो रहा था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने रेल अधिकारी को समय रहते दी और उस पटरी से गुजरी वाली ट्रेन को रोक दिया गया।

आपको बता दें कि दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर कटघर थाना इलाके में पटरी टूटी पड़ी थी। ग्रामीण ने इसकी जानकारी रेलवे के अफसरों को दी। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। उस समय रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा था। फिलहाल रेल संचालन बंद है। सीनियर डीईएनसी नीरज कुमार ने कहा कि मुरादाबाद से कटघर-दलपतपुर सेक्शन में नया ट्रैक बिछाने का काम होना था। 

इससे पहले ही इस तरह का मामला संज्ञान में आ गया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद आने के लिए जो भी ट्रेन यहां से गुजरती है वह रुककर आती है। जिस ग्रामीण ने ट्रेन रोकी उससे पूछताछ की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि खराब पटरी की मरम्मत के लिए हापुड़ से मशीन मंगवाई गई है। इंजनियरिंग विभाग के कर्मचारी मौके पर हैं। संबंधित रेलवे अधिकारियों को और अधिक अलर्ट किया गया है। जिससे आसपास के सेक्शन में टूटी हुई पटरी की मरम्मत की जा सके। 

Related Articles

Back to top button