टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गृहराज्य मंत्री का राज्यसभा में बड़ा बयान, बोले- देश में वामपंथी उग्रवाद 77 फीसदी घटा

नई दिल्ली: गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को मॉनसूत्र सत्र के दौरान राज्यसभा में वामपंथी उग्रवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) हिंसा की घटनाएं 77 फीसदी घटी है। उन्होंने इस बात के आंकड़े पेश करते हुए आगे बताया कि वर्ष 2009 में ऐसी कुल 2258 घटनाएं हुई। जबकि वर्ष 2021 में यह संख्या 509 रही।

आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह इन घटनाओं से वर्ष 2010 में कुल 1005 मौतें हुई जो जबकि वर्ष 2021 में इनकी संख्या 147 रही। ऐसे में मौत की संख्या में 85 फीसदी की कमी आई है। गौरतलब है कि भारत में 19 अक्तूबर, 2006 को वामपंथी उग्रवाद प्रभाग का गठन किया गया था।

गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर सहित किसी अन्य डेटाबेस को तैयार करने के लिए व्यक्तिगत डेटा का उपयोग नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनगणना में एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को सार्वजनिक नहीं किया जाता है। विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर केवल समेकित जनगणना के आंकड़े जारी किए जाते हैं।

बता दें कि वामपंथी उग्रवाद प्रभाग सुरक्षा और विकास दोनों ही दृष्टिकोणों से नक्सली खतरे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए किया गया है। गठन के दौरान बताया गया था कि यह प्रभाग नक्सली स्थिति और प्रभावित राज्यों द्वारा नक्सली समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर नजर रखेगा। इसका उद्देश्य प्रभावित राज्यों द्वारा तैयार की गई अथवा तैयार की जाने वाली स्थान विशिष्ट कार्य योजनाओं के अनुरूप मूलभूत पुलिस व्यवस्था और विकास दायित्वों में सुधार करना है।

Related Articles

Back to top button