टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

कोरोना का कहर: बेंगलुरु में श्मसान घाट के बहार अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ा रहा इंतजार

बेंगलुरु (एजेंसी): कोरोना अब पूरे विकराल रूप को धारण कर चुका है पहले महाराष्ट्र और दिल्ली में अपना प्रकोप फैलाया और अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस के प्रकोप का डरावना रूप देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की वजह से बेंगलुरु में इतनी मौतें हुई हैं कि इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई है।

बेंगलुरु में शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतारबद्ध होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें।

बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोविड और दूसरी वजहों से हुई मौतों के बाद डेड बॉडीज को अंतिम संस्कार के लिए लाया जाता है। इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना से हुई मौत की बॉडी का अंतिम संस्कार करने के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच कुछ वक्त लगता है। इसलिए समय और ज्यादा खर्च होता है।

बृहत बैंगलोर महानगर पालिका के आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र में 1 मई 2020 से लेकर 17 जुलाई 2020 तक 4 हजार 278 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े में कोरोना से हुई मौतों के अलावा दूसरी मौतें भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59652 हो गई है। यहां पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36637 है। यहां अबतक 21775 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1240 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button