उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

प्रयागराज से छात्रों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

दो की हालत नाजुक

अयोध्या (राघवेन्द्र प्रताप सिंह): जहां एक तरफ कोरोना वायरस का कहर बढ रहा जिसके कारण यूपी में लॉकडाउन है, इस लॉकडाउन में कई छात्र कई जगह फंस गये है जिसको देखते हुए सीएम योगी ने प्रयागराज में फंसे बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाने का आदेश दिया है आज बुधवार को इसी क्रम में प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह हादसा कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर बुधवार की भोर में हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर व ड्यूटी पर तैनात सिपाही सहित 27 प्रतियोगी छात्र घायल हो गए। बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार सीएचसी बीकापुर में कराने के बाद गंभीर रूप से घायल 11 छात्र-छात्राओं को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा। बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक स्थिति में बताई जा रही है। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर बस कुशीनगर जा रही थी।

जिलाधिकाकरी डीएम अनुज झा ने जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का घुटना फ्रैक्चर हो गया है और कुछ स्टूडेंट्स भी घायल हुए हैं पर गंभीर हालत में नहीं हैं। जैसे-जैसे छात्र ठीक हो रहे हैं उनको उनके घरों को भेजा जा रहा है। 10 छात्र—छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। साधारण तौर पर घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना हो गई है।

इस हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने निर्देश भी दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button