जीवनशैली

Bigg Boss 12 ग्रैंड फिनाले होने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन, नहीं दिखे दीपक

30 दिसंबर को बिग बॉस सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले होने के बाद कंटेस्टेंट्स ने अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर बिग बॉस 12 में शामिल हुए सदस्यों की तस्वीरें सामने आई हैं. श्रीसंत ने जसलीन मथारू, रोश्मी बानिक, शिवाशीष मिश्रा के साथ पार्टी की. वहीं बाकी एक पार्टी करणवीर बोहरा के घर पर भी हुई. जहां सोमी, सभा, सृष्टि रोडे, रोहित सुचांती, सुरभि राणा मौजूद थे.

फोटो में जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा. बता दें, बिग बॉस हाउस मेें भी दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. हालांकि दोनों के बीच कई बार तकरार भी देखने को मिली थी.

पार्टी में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और उनकी बच्चे भी मौजूद थे. न्यू ईयर बैश की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए भुवनेश्वरी ने लिखा- सभी को नया साल मुबारक. सुबह के 7 बज चुके हैं लेकिन ये बॉयज पार्टी नहीं छोड़ना चाहते. #ShivSree क्रेजी हो गए हैं. मैं, जसलीन और रोश्मी के लिए ये मुश्किल समय है लेकिन एंटरटेनमेंट से भरा हुआ. ढेर सारा प्यार.

शो में शिवाशीष और श्रीसंत के शुरुआती हफ्ते में लड़ाई हुई थी. लेकिन बाद में वे अच्छे दोस्त बने. उनकी ये दोस्ती शो के बाद भी कायम है.

दूसरी तरफ, करणवीर बोहरा ने भी अपने घर पर न्यू ईयर पार्टी रखी. जहां रोहित सुचांती, नेहा पंडसे, मेघा धाड़े, कीर्ति, सोमी-सबा, सृष्टि, सुरभि राणा, ज्योति पहुंचीं.

फोटो में करणवीर बोहरा के साथ सोमी खान. शो में सोमी और दीपक के बीच लव एंगल भी देखने को मिला. दीपक के मन में सोमी के लिए फीलिग्स थीं. लेकिन सोमी ने बिहारी बाबू को सिर्फ अच्छा दोस्त माना.

रोहिच सुचांती और सोमी खान.

रोश्मी बानिक से साथ रोहित सुचांती. रोश्मी करणवीर और श्रीसंत दोनों की न्यू ईयर पार्टी का हिस्सा बनीं.

सेलेब्स की न्यू ईयर पार्टी में दीपक ठाकुर शामिल नहीं थे. वे बिहार में अपने परिवार के साथ थे. बता दें, बिग बॉस से निकलने के बाद बिहार में दीपक का जोरदार स्वागत हुआ.

Related Articles

Back to top button