मनोरंजन

Bigg Boss 13: बचने के लिए इस टॉर्चर से गुज़रेंगे लड़के, दर्द से चिल्लाए ये कंटेस्टेंट

‘बिग बॉस 13’ का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। जिसमें चार लड़के असीम रियाज, सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, अबु मलिक हैं और दो लड़कियां रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के नाम शामिल हैं। लेकिन खुद को घर से बेघर होने से बचाने के लिए ‘बिग बॉस’ लड़कों को एक चांस देने वाले हैं। ‘बिग बॉस’ क्या करवाने वाले हैं इसका छोटा सा वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

वीडियो में दिख रहा है कि बिग बॉस लड़कों को घर से से बेघर होने के लिए बचाने के लिए एक टास्क देने वालें हैं जो लड़कों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। इस टास्क में पारस-सिद्धार्थ की जोड़ी बनेगी और असीम-अबू मलिक की जोड़ी बनेगी। टास्क में दोनों जोड़ियों को अपने पार्टनर का हाथ कसके पकड़ना है, इस बीच बाकी कंटेस्टेंट उनका हाथ छुड़वाने के लिए उन्हें हर लेवल का टॉर्चर करेंगे, लेकिन जोड़ियों को हाथ नहीं छोड़ना है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जोड़ियों के हाथ छुड़वाने के लिए कंटेस्टेंट मिर्जी पाउडर तक का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से असीम दर्द से बुरी तरह चिल्ला रहे हैं। लेकिन हाथ नहीं छोड़ रहे हैं। अब ये टास्क कितना लंबा चलेगा और इसमें कौन जीतेगा ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल वी़डियो से एक बात समझ आ रही है कि खुद को सेफ करना लड़कों के लिए आसान नहीं होने वाला है।

Related Articles

Back to top button