फीचर्डराष्ट्रीय

BJP के गढ़ में चिराग पासवान बोले-राहुल ने दिखाया दम सभी दें बधाई

भाजपा के तीन बड़े गढ़ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से गदगद राहुल गांधी ने कहा-2019 के चुनावों में पूरा विपक्ष मजबूती से बीजेपी के सामने खड़ा होगा। हर कोई बीजेपी को हराने का काम करेगा।

वहीं अब इस जीत पर ख़ुशी जताते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ख़ुशी जताते हुए कहा है कि, राहुल की जीत पर हर किसी को बधाई देनी चहिये।

चिराग पासवान ने मोदी सरकार पर किया हमला

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने राहुल की धमाकेदार जीत पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि, आलोचना करने वालों को भी अब बधाई देनी चाहिए। चिराग पासवान कहते हैं कि, अगर आप अभी तक राहुल की आलोचना करते थे, तो अब इस जीत के बाद उनको बधाई देनी चाहिए। भाजपा के गढ़ में इस बड़ी जीत के बाद उन्हें साहस देना चाहिए।

राहुल गांधी ने किसानों के हित में लिया फैसला

राहुल गांधी ने कहा कि किसान, युवा और बेरोजगारी आज भी देश के सबसे बड़े मुद्दें है और बीजेपी इन तीनों मुद्दों पर फेल साबित हुई है। बीजेपी ने देश के किसानों, युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। देश के किसान और युवाओं ने बीजेपी को इन चुनावों के माध्य से संदेश दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम पर सवाल सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में हैं। ईवीएम की चिप में गड़बड़ी की जा सकती हैं। वहीं अब जीत के बाद राहुल ने किसानों के हित में फैसला लिया है जो उनको लोकसभा में काफी लाभ देगा।

राफेल पर राहुल ने मोदी को घेरा

राफेल पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है। और जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। प्रधानमंत्री अपने एक भी वादें पर खरे उतर नहीं पाए हैं। इन चुनाव के नतीजें बताते हैं कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नकार दिया है।

Related Articles

Back to top button