उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा नेता ने बेटे संग बांटे मास्क


असन्द्रा, बाराबंकी: वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए जहाँ सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना कर कोरोना वायरस को मिटाने में लगी हुई है वही हमारे यहाँ के क्षेत्रीय नेता व प्रधान भी किसी से कम नही है। सबने अपने मन मे पूरी तरह से ठान लिया है कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से पटखनी देकर ही रहेंगे। यह बात आज सिद्धौर ब्लाक के ग्राम टिकरिया के पूर्व प्रधान व सदस्य राष्ट्रीय परिषद भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवहर्ष सिंह के नेतृत्व में उनके पुत्र ओमनारायण सिंह उर्फ दीपक सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत के अलावा भी अन्य पंचायतो में भी मास्क को वितरित करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस महामारी एक जानलेवा बीमारी है यह किसी को पहचानती नही है।

यह बीमारी एक दूसरे से टच होने से होती है। और गंदगी से भी होती है। इसी लिए आप लोगो से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि आप लोग एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें हर एक घण्टे पर साबुन से हाथ को धोया करे और अपने अपने घर के आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। कही पर एक जुट होकर न बैठे ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा। समाजसेवी ओमनारायण सिंह उर्फ दीपक सिंह ने आज टिकरिया चाँद,टिकरिया सैय्दखान,सगौरा तैय्यब,सगौरा सैय्दखान, शीतलपुरवा,बेढहरी,अकोहरी मिर्चियाँ व शाहाबाद में घर घर मास्क वितरण कर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और कहा आप लोगो के पास कैसी भी समस्या हो हमे निः संकोच बताइये हम पूरा करेंगे। इस मौके पर रामसिंह,अरुण सिंह, अजय सिंह,शिवा सिंह,तिलकराम यादव,रणविजय व अखिलेश कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button