उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

बीजेपी सांसद रवि किशन को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, सीएम योगी को दिया धन्यवाद

बीजेपी सांसद रवि किशन को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, सीएम योगी को दिया धन्यवाद

गोरखपुर: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर दंगल मचा हुआ है। इस मसले को संसद में उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन बीते दिनों काफी चर्चा में रहे। इसी चर्चा के बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसकी जानकारी रविकिशन ने गुरुवार सुबह खुद ही दी।

बाबरी पर फैसले की पूरी रिपोर्ट, देखें सीएम योगी ने क्या कहा

रवि किशन ने सुरक्षा मिलने के बाद ट्वीट किया, “आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी। पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।”

आपको बता दें कि रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के नेटवर्क को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था। ठीक इसी के बाद से उन्हें ड्रग्स माफियाओं से धमकी मिल रही है। भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन ने कहा कि मैं अपनी आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। मुझे अपनी जान की फिक्र नहीं है। इसके अलावा रविकिशन ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री और युवाओं के भविष्य के लिये अपनी बात जरूर कहूंगा। गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने कहा कि ”देश के भविष्य के लिये दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं”।

हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार

इसी के बाद से ही रवि किशन लगातार चर्चा में थे और बॉलीवुड में कई लोगों के निशाने पर भी थे। समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने राज्यसभा में ही रवि किशन को खरी खोटी सुनाई और उन्हें जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने वाला बता डाला।

हाथरस के बाद यूपी के बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।    

 

Related Articles

Back to top button