BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक, हैकर ने लिखा- ‘सॉरी’
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) का ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hack) हो गया और रविवार सुबह उससे यूक्रेन संकट और क्रिप्टोकरेंटी के मुद्दे पर अनेक ट्वीट किए गए। भाजपा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नड्डा का ट्विटर अकांउट कुछ वक्त के लिए हैक हुआ था।
पार्टी नेता ने कहा,‘‘ अब यह नियंत्रण में है। हम असली कारण का पता लगाने के लिए ट्विटर से बातचीत कर रहे हैं।” नड्डा के अकाउंट से एक ट्वीट में यूक्रेन की मदद के वास्ते दान करने की अपील की गयी थी, तो वहीं दूसरे ट्वीट में रूस की मदद का अनुरोध किया गया था। ट्वीट में कहा गया,‘‘ अब क्रिप्टो करेंसी में दान स्वीकार किया जा रहा है।”
किसी नेता के ट्विटर अकांउट के हैक होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था। इनके अलावा कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर को भी हैक किए जाने की खबरें आई थीं।