टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

तेलंगाना में BJP ने जारी की 15 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, इन्हे मिला है मौका

नई दिल्ली: जहां इस समय तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elcetions 2023) की सरगर्मी तेज है। वहीं, BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने तेलंगाना विधानसभा के आगामी आम चुनाव के लिए नाम तय कर लिए हैं। वहीँ आज BJP ने तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है। आज अपनी इस पांचवी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों का एलान किया है। गौरतलब है कि, बीते 7 नवंबर को BJP ने तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कीथी। तब अपनी चौथी लिस्ट में BJP ने 12 उम्मीदवारों का एलान किया था।

जानकारी दें की मुनुगोडे से उम्मीदवार चलमाला कृष्ण रेड्डी कांग्रेस नेता थे जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। बीते साल मुनुगोड में हुए उपचुनाव में BJP के उम्मीदवार रहे कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में लौटने के बाद कृष्णा रेड्डी BJP में शामिल हो गए थे। इनके अलावा राज गोपाल रेड्डी बीते साल कांग्रेस और विधायक पद छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे जिसके कारण उपचुनाव हुआ था।

बताते चलें की तेलंगाना में एक ही दिन यानी आगामी 30 नवंबर को वोट डाला जाएगा। वहीं इसका परिणाम उसी दिन आगामी 3 दिसंबर को आएगा। यहां चुनाव के लिए बीते 3 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी तथा आगामी 10 नवंबर तक नामांकन दाखिल होंगे। वहीं नामांकन पत्रों की छानबीन आगामी 13 नवंबर को होगी जबकि आगामी 15 नवंबर तक नामांकन वापस किये जा सकेंगे। चुनाव के लिए पूरे तेलंगाना में 35,356 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button