खैरागढ़ उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची
रायपुर: 12 अप्रैल को सूबे के खैरागढ उप चुनाव प्रचार के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम शुमार हैं। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय सहित अन्य नेता शामिल।
जारी सूची के अनुसार शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, विष्णु देव साय, शिवप्रकाश, डा. रमन सिंह, डी. पुरंदेश्वरी, नितिन नाबिन, रेणुका सिंह, धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, पवन साय, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, ननकीराम कंवर, अरुण राव, अमर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, केदार कश्यप, नारायण चंदेल, खूबचंद पारख, शिवरतन शर्मा, विजय बघेल, मोतीलाल साहू, संतोष पांडेय, चंदूलाल साहू, भूपेंद्र सवन्नी, किरण देव, लता उसेंडी, डा. कृष्णमूर्ति बांधी, अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह, रजनीशर कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव व ओपी चौधरी शामिल हैं।