अगल महीने पंजाब और यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है, जिसे लेकर सभी सियासी पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। हर पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे है। इस कड़ी में पंजाब भाजपा ने अपनी पहली सूची 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट जारी करते हुए पंजाब भाजपा के नेताओं ने कहा कि 12 टिकट तो उन उम्मीदवारों को दी गई हैं जो कृषि समुदाय से आते हैं। इसके अलावा 13 सिखों को भी मैदान में उतारा गया है, 8 SC को भी टिकट मिली है और महिलाओं, डॉक्टरों की भी उपस्थिति दिखी है। भाजपा ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना हमारा संकल्प है।
34 उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-