मध्य प्रदेश में बीजेपी शुरू करेगी विजय संकल्प अभियान, राष्ट्रीय नेता होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल बीजेपी राज्य में विजय संकल्प अभियान चलाएगी. मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने कहा कि पार्टी जल्द ही प्रचार से जुड़ी तारीखों का ऐलान करेगी.
बताया जा रहा है कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से निर्देश मिले हैं. जिसके बाद आज पार्टी ने बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दी. बीजेपी कार्यालय में करीब दो घंटे तक चली बैठक में चुनाव और राजनीतिक रणनीति बनाने से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा
दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रमुख बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति और पार्टी की तैयारियों पर चर्चा की.
विजय संकल्प अभियान
वीडी शर्मा ने कहा कि समीक्षा के बाद गृह मंत्री शाह ने घोषणा की है कि राज्य में विजय संकल्प अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. शर्मा ने कहा कि अमित शाह ने राज्य के राजनीतिक हालात की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही हाल की घटनाओं को लेकर कामकाज के राजनीतिक कारकों पर भी चर्चा की गई.
भोपाल में अमित शाह का स्वागत
यहां बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे थे. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी कैबिनेट ने एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर पर उनका जोरदार स्वागत किया. अमित शाह ने भोपाल में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों और अन्य नेताओं के साथ बैठक की.