राज्यराष्ट्रीय

CRPF कैंप में खूनी झड़प: हेड कॉन्स्टेबल ने पहले ली सब इंस्पेक्टर की जान, फिर खुद को मारी गोली

रायपुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बतौर उप निरीक्षक (एसआई) काम कर रहे एक व्यक्ति की बल में उसके सहयोगी हेड कॉन्स्टेबल ने गोली मारकर जान ले ली। तेलंगाना से इस वारदात की सूचना आ रही है। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मुलुगु जिले के वेंकटपुर में यह घटना सामने आई है। सुबह 8.30 बजे इस घटना के घटने की जानकारी मिल रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है।

मुलुगु के एसपी संग्राम सिंह ने बताया कि घटना सीआरपीएफ के शिविर में हुई, जहां हेड कॉन्स्टेबल ने सीआरपीएफ के एसआई पर गोली चला दी। एसआई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुद को गोली मारने की वजह से हेड कॉन्स्टेबल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैदराबाद से घटनास्थल की दूरी 285 किलोमीटर बताई जा रही है।

डयूटी रोस्टर पर शुरू हुआ था विवाद
स्थानीय पुलिस के अनुसार ड्यूटी रोस्टर को लेकर विवाद शुरू हुआ था। मामला बढ़ा तो हेड कॉन्स्टेबल स्टीफन ने सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र पर अपने ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग कर दी। गोली उमेश के पेट और सिर में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्टीफन ने उसी हथियार से खुद को भी गोली मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घायल स्टीफन को वारंगल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतक उमेश चंद्र बिहार का रहने वाला था, जबकि स्टीफन तमिलनाडु का रहने वाला था। जब यह घटना हुई, तो 39वीं बटालियन की सीआरपीएफ की टीम वेंकटपुरम थाना परिसर में डेरा डाले हुए थी। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना इलाके में नक्सली गतिविधियों के चलते क्षेत्र सीआरपीएफ की निगरानी में है।

Related Articles

Back to top button