ऑटोमोबाइल

BMW ने भारत में लॉन्च की 7 Series Facelift और X7 एसयूवी, जानिए इनकी कीमत

जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी बेहतरीन कार BMW 7 Series Facelift और एक्स7 लॉन्च कर दी गई है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से 2.42 करोड़ रुपये है। एक्स 7 एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 98.90 लाख रुपये है। एक्स7 एसयूवी बीएमडब्ल्यू की नई कार है जबकि 7 सीरीज मार्केट में बहुत पहले से है और अब इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट नए फीचर्स से लैस करके उतारा गया है। इन दोनों कारों में बीएमडब्ल्यू ने काफी बदलाव किया गया है। दोनों मॉडल BMW के CLAR प्लैटफार्म पर तैयार किए गए हैं।

इंजन और पावर की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 6 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 730Ld (डीजल) ट्रिम और 740Li (पेट्रोल) ट्रिम, 745Le (प्लग-इन हाइब्रिड) और M760Li जबकि X7 xDrive M30d (डीजल) ट्रिम and xDrive 40i (पेट्रोल) ट्रिम में उपलब्ध होगी।

BMW 7 Series Facelift
इंजन और पावर की बात की जाए तो 7 सीरीज में 3.0 लीटर का इन लाइन 6 सिलेंडर वाला, ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 260 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का पीक टार्क जरनेट करता है। 7 सीरीज का प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट 380 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा जो कि फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ 39.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

BMW X7
X7 में भी 3.0 लीटर इन-लाइन 6 सिलेंडर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 394 बीएचपी की पावर 760 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इन-लाइन 6 सिलेंडर, ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 335 बीएचपी की पावर 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इन दोनों कारों में प्रीमियम केबिन, इन-बिल्ट हेडअप डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम से कनेक्ट 12.3-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर असिस्ट फीचर्स हैं।

Related Articles

Back to top button