राज्यस्पोर्ट्स

इन दोनों क्रिकेटर को मिला बांग्लादेश क्रिकेट में अहम पद

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के स्पिन सलाहकार के रूप में श्रीलंका के सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात नियुक्त हुए है. वही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एश्वेल प्रिन्स बल्लेबाजी सलाहकार बने है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने संवाददाताओं से बोला कि, इस टाइम कोरोना की वजह से कोच ढूंढना बहुत मुश्किल है,

हमने अल्पकालिक आधार पर इन्हें चुना है और यदि इनका काम संतोषजनक पाया जाता तो हम इन्हें जारी रखेंगे. हेरात स्पिन कोच डेनियल वेटोरी की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार थे. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अंतरिम स्पिन कोच सोहैल इस्लाम से ये पद संभालेंगे, वही प्रिन्स को जॉन लुइस की जगह ये पद दिया गया है.

हेरात बांग्लादेशी कोचिंग टीम से जिम्बाब्वे में जुड़ेंगे और वो इस वर्ष भारत में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप तक साथ रहेंगे. प्रिंस के कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक वो जिम्बाब्वे के आगामी दौरे में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के साथ काम करेंगे.

43 वर्षीय हेरात टेस्ट इतिहास में सफल लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और दो दशक तक चले अपने बेहतरीन करियर में उन्होंने 433 विकेट झटके हैं. उन्हें आईसीसी/एसएलसी लेवल 3 कोच की डिग्री हासिल है, और उनकी विशेषता स्पिन गेंदबाजी में है.

प्रिंस ने तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का 119 बार प्रतिनिधित्व किया है. 44 वर्षीय प्रिंस लेवल 3 कोच हैं और वो दक्षिण अफ्रीका ए के लिए बल्लेबाजी सलाहकार रह चुके हैं, और वो ए टीम के अंतरिम हेड कोच भी रह चुके हैं.

Related Articles

Back to top button