वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गलियों में हैं, पूर्व कप्तान ने टैलेंट पर उठाए सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ ही अब बयानों की बौछार शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के टैलेंट पर ही सवाल खड़े कर दिए. सलमान बट्ट ने वरुण चक्रवर्ती को इशारों ही इशारों में मामूली गेंदबाज बताया. सलमान बट्ट ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती कभी पाकिस्तान के खिलाफ असरदार साबित हो नहीं सकते. उनकी मिस्ट्री पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए कुछ नहीं है. बता दें वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए और वो एक भी विकेट नहीं ले सके.
वरुण चक्रवर्ती पर सलमान बट्ट ने बड़ा कमेंट करते हुए कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती कभी पाकिस्तान को परेशान नहीं कर सकते जिस तरह उन्होंने आईपीएल में खिलाड़ियों को किया. आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी गेंद पढ़ने में कभी परेशानी नहीं होगी.’ सलमान बट्ट ने आगे कहा, ‘श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस भी अच्छे गेंदबाज थे लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. हमारे बल्लेबाज इस तरह के गेंदबाजों को खेलते हुए बड़े हुए हैं. वरुण जैसे गेंदबाज हमारी गलियों में खेलते हैं. ऐसा नहीं है कि वो अच्छे नहीं हैं लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ऐसे गेंदबाज खेलने की आदत है.’
सलमान बट्ट ने कहा कि जब वरुण चक्रवर्ती अपनी गेंदबाजी का वीडियो देखेंगे तो वो पाएंगे कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने उन्हें बहुत आसानी से खेला. वो गेंद को बस अंदर और बाहर की ओर ले जा रहे थे. सलमान बट्ट ने आगे कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती का हाथ देखकर उनकी वैरिएशन समझी और नतीजा पाकिस्तान को जीत मिली.