राज्यस्पोर्ट्स

ब्राज़ील को हासिल हुई जीत, अर्जेंटीना ने खेला ड्रॉ

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से मात देकर छठी जीत दर्ज की और टूर्नामेंट को क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ाई. अब ब्राजील दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे है, जिसने दो गोल की बढ़त के बावजूद कोलंबिया से 2-2 से ड्रॉ खेला.

नेमार और लुकास पाक्वेटा ने ब्राजील की ओर से गोल दागे. ये ब्राजील की वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में पराग्वे पर पिछले 35 वर्षों में पहली जीत है.

इससे पहले मिगुएल बोर्जा ने कोलंबिया की ओर से दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के अंतिम सेकेंड में गोल दाग कर अर्जेंटीना की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा. ये दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग के सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में एक था.

बरानक्विला के मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए 10,000 दर्शक थे. दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर्स से चार टीमें कतर में 2022 में खेले जाने वाले वर्ल्डकप में जगह बनाएंगी, वही पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेआफ में हिस्सा लेगी.

ब्राजील 10 टीमों की टूर्नामेंट में 18 अंक लेकर टॉप पर है. उसके बाद अर्जेंटीना (12), इक्वाडोर (नौ) उरुग्वे और कोलंबिया है. उरुग्वे और नौवें स्थान के वेनेजुएला के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा. पेरू ने एक अन्य मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से मात दी. पेरू की ये इस बार के वर्ल्डकप क्वालीफायर्स में पहली जीत है.

Related Articles

Back to top button