अपराधउत्तर प्रदेशगोरखपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष के काफिले की गाड़ी को बस ने मारी टक्‍कर

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह के काफिले की एक गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी। गलत दिशा से आ रही बस की टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक को हल्की चोट आई है। कुछ देर बाद दूसरी गाड़ी मंगा कर काफिले को रवाना किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर दौरे पर आए हुए थे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गोरखपुर क्षेत्र के दौरे पर आए हुए थे। मंगलवार देर शाम कुशीनगर जनपद में कार्यक्रम से भाग लेने के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के काफिले के साथ रवाना हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक अपनी इनोवा कार संख्या यूपी 58 बीएच 1279 में बैठकर जा रहे थे।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े:- सुजीत पांडेय हत्याकांड : पूर्व प्रधान के दो हत्यारे मुठभेड़ में गिरफ्तार – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

[divider][/divider]

प्रदेश अध्‍यक्ष का काफिला अभी सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार पुल के पहले गोरखपुर-बस्ती फोरलेन पर ही था कि हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रहे एक यात्री बस ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पीएन पाठक को हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी के दुर्घटना होते ही सभी गाड़ियां खड़ी हो गयीं।

अचानक हुए इस हादसे के बाद काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए। वे क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी के पास पहुंच गए। थोड़ी देर के बाद दूसरी गाड़ी आने पर प्रदेश अध्यक्ष अपने काफिले के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। यात्री बस को पुलिस कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button