टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

CAA Protest: बस और ATM जलाने की योजना बना रहे थे दो लोग, हुए गिरफ्तार

तेलंगाना मे राज्य परिवहन की बस और निजी बैंक का एटीएम जलाने की योजना बना रहे दो दोस्तों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को डर था कि संशोधित नागरिकता अधिनियम लागू होने के बाद उनके समुदाय को देश से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 20 और 22 साल है। उन दोनों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों, शाहीन बाग और हाल ही में भड़के दिल्ली दंगों को देखा था। पुलिस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएए के बारे में दिए जा रहे भाषणों से उन्हें लगता था कि केंद्र द्वारा सीएए के कार्यान्वयन के बाद उन्हें देश से निष्कासित कर दिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने पिछले दो महीने में राज्य परिवहन की बस, निजी बैंक के एटीएम और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित पूजास्थलों में आग लगाने की योजना बनाई थी। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 435 और धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button