व्यापार
CAG का खुलासा, इन बॉलीवुड हस्तियों ने की सर्विस टैक्स की चोरी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/2016_3image_01_50_312517407taxxxxxxxxxxxxxxxxxxx-ll.jpg)
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर सर्विस टैक्स में हेराफेरी का खुलासा किया है। कैग को ऐसे 156 केसों का पता चला है जिनमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने सर्विस टैक्स में हेराफेरी की है। शुक्रवार को संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट में सलमान खान, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल जैसी हस्तियों पर टैक्स चोरी करने के आरोप हैं।
जानें आज का राशिफल, दिनांक – 05 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार
कैग को दस्तावेजों की जांच के दौरान पता चला है कि खान, रामपाल, देशमुख और देवगन ने प्रोडक्शन हाउस के जरिए जो फिल्में बनाई हैं, उसमें मेकअप आर्टिस्ट हेयर स्टाइलिस्ट और स्पॉटबॉय के रहने और खाने-पीने के खर्च को उठाने की बात कही थी। इसी आधार पर उन्होंने सहयोगियों को कम पैसा दिया और इस तरह से इन्होंने सर्विस कर बचाया।
गुजरात पहुंचते ही लोगों ने किया राहुल की गाड़ी पर पथराव, और लगाए मोदी- मोदी के नारे
वहीं रणबीर कपूर के दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि अपनी फिल्म के लिए उन्होंने देश-विदेश की कई लोकेशन पर शूटिंग की। इस दौरान उन्हें मिली रकम पर उन्होंने टैक्स नहीं दिया। उन्होंने टैक्स से इनकार की वजह सेवा के निर्यात को बताया।