उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में RSS के शाखा कार्यवाह को कार सवार हमलावरों ने मारी गोली, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मुकंदपुर मोड़ पर शुक्रवार रात कार सवार हमलावरों ने संघ के शाखा कार्यवाह को गोली मार दी। वह सासनी गेट स्थित अपनी दुकान से घर जा रहे थे। पुलिस ने उन्‍हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस, हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हमलावरों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मुकंदपुर गांव के रहने वाले नवनीत पुत्र शैलेंद्र की डॉग फूड की सासनी गेट के पास दुकान है। वह आरएसएस की दाऊजी नगर शाखा, मडराक के कार्यवाह भी हैं। हर रोज की तरह रात को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। करीब 10 बजे वह बाइक से मुकंदपुर मोड़ पर पहुंचे। तभी उनको कार सवारों ने रोक लिया और गोली मार दी। गोली कमर के पास लगी। हड़बड़ाहट में वह बाइक से गिर गए। खुद की जान बचाते हुए बदहवास खेतों की ओर भागने लगे। इधर, कार सवार हमलावर भी मौके से भाग गए। नवनीत ने खुद ही पहले परिवार और फिर पुलिस को खुद पर गोली चलने की सूचना दी। मडराक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नवनीत को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा। सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

रेकी के बाद दिया गया वारदात को अंजाम
संघ के कार्यवाह नवनीत मुकुंदपुर के जिस मोड़ पर गोली मारी गई। उससे उनका हर रोज देर रात को आना जाना रहता था। पुलिस इस मामले की देर रात तक जांच करने के बाद इस नतीजे पर पहुंच गई की वारदात को रेकी कर पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। हमलावरों का इरादा नवनीत की जान लेने का था।

पुलिस को नवनीत के परिवार वालों से जानकारी मिली है कि वह हर रोज देर रात 10 बजे करीब सासनी गेट स्थित अपनी दुकान को बंद करके घर लौटता था। मुकंदपुर मोड़ से ही उसका आने जाने का रास्ता तय था। इधर, नवनीत ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उसे नाम लेकर रोका और उसके बाद घेराव पर फायरिंग कर दी। इससे पुलिस के सामने यह तो साफ हो गया कि हमलावर नवनीत को अच्छी तरह से जानते हैं और वह उसे जान से मारने के इरादे से ही आए थे। इधर, परिवार वालों की ओर से पुलिस को रंजिश के विषय में बहुत कुछ ना बताना और चुप्पी साधे रखना भी इस बात के संकेत दे रहा है कि इस हमले के पीछे कोई बड़ी रंजिश है।

Related Articles

Back to top button