दिल्लीराज्य

दिल्ली समेत पांच राज्यों में फिर बढ़ रहे केस, केन्द्र ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों (rising cases) के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले सप्ताह बढ़े कोरोना केस चिंता की बात है, अगर जरूरत पड़े तो आवश्यक कार्रवाई करें।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम की राज्य सरकारों को पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर पत्र लिखा और सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि अगर आवश्यकता पड़े तो कार्रवाई करें।

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,33,067 हो गई है। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,492 रह गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 43 और कोरोना मरीजों की जान गई। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,21,573 पहुंच गई है। देश में संक्रमित दर 0.03 प्रतिशत तक गिर गई है जबकि रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है।

Related Articles

Back to top button