करिअर

CBSE CTET 2019: आज से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

CBSE CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजि‍बिलटी टेस्‍ट (CTET) 2019 ने ऑनलाइन आवेदन प्रकिया आज से शुरू हो गई है. CBSE CTET 2019 की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2019 को किया जाएगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in जा सकते हैं.

CBSE CTET 2019: आज से शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन CBSE CTET 2019: देखें जरूर तारीखें

* ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 5 फरवरी, 2019

* ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 5 मार्च, 2019

* आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च, 2019 (दोपहर 3:30 बजे से पहले)

* आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार: 14-20 मार्च, 2019

* आवेदन फॉर्म का फाइनल स्टेटस देखने की तारीख : 25 मार्च, 2019

*परीक्षा की तिथि: 7 जुलाई, 2019

CBSE CTET 2019: कैसे करें अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  फीस भरें और सबमिट करें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

परीक्षा पैटर्न

पेपर 1: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

पेपर 2: ये पेपर उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहता है.

कौन कर सकता है अप्लाई

कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवार को 50 फीसदी के साथ 12वीं पास और बीएड किया होना आवश्यक है. वहीं कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के टीचर बनन के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button